प्राचीन कला संपदा : ओस्ट्रेलिया से प्रत्यर्पण हो रहा है और बोधगया में उपेक्षा हो रही है

प्राचीन कला संपदा : ओस्ट्रेलिया से प्रत्यर्पण हो रहा है और बोधगया में उपेक्षा हो रही है

आज के दैनिक भास्कर में दो खबरें छपी हैं । एक खबर , ऑस्ट्रेलिया की केनबरा आर्ट गैलरी , भारत की कुछ पुरानी कलाकृति , भारत देश को वापिस लौटा रही है । दूसरी खबर , बोधगया मठ में प्राचीन कला संपदा का संग्रह पिछले तीस साल से उपेक्षित अवस्था में है । हंसे या रोये , समझ में नहीं आता है । बोधगया में पाली भाषा एवं प्राकृत भाषा की रचनाएं भी है । क्यां वहां कोई जैन रचना भी संगृहीत होगी ? हम तो बस , खबरें पढ सकते हैं । और क्यां कर सकते हैं हम ? एक तरफ देश से चुराई गई चीझें , हमें वापिस लौटाई जा रही है । दूसरी तरफ , जो देश में संगृहीत चीझें उपेक्षित बन पड़ी रही है । हे भगवान् , यह क्यां हो रहा है ?

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *