बहुमान की अभिव्यक्ति में
अपमान का अभाव मुख्य होता है .
आशातना न करना यह बहुमान है .
अविनय न करना यह बहुमान है .
तिरस्कार न करना यह बहुमान है .
बहुमान के विषय में तीन बातें याद रहनी चाहिए .
१ .
+लिखा हुआ अक्षर भी ज्ञान है ,
उसकी आशातना नहीं होनी चाहिए.
+छपा हुआ अक्षर भी ज्ञान है ,
उसकी आशातना नहीं होनी चाहिए.
+स्क्रीन पर दिखता हुआ , अक्षर भी ज्ञान है ,
उसकी आशातना नहीं होनी चाहिए .
+खाद्य द्रव्य खाते खाते ,
अक्षर अथवा वाक्य नहीं पढना चाहिए.
+पेय द्रव्य पीते पीते ,
अक्षर अथवा वाक्य नहीं पढना चाहिए.
+खाद्य द्रव्य खाते खाते ,
अक्षर अथवा वाक्य नहीं बोलना चाहिए.
+पेय द्रव्य पीते पीते ,
अक्षर अथवा वाक्य नहीं बोलना चाहिए.
+खाद्य द्रव्य खाते खाते ,
अक्षर अथवा वाक्य नहीं सुनना चाहिए.
+पेय द्रव्य पीते पीते ,
अक्षर अथवा वाक्य नहीं सुनना चाहिए.
२ .
लिखा हुआ अक्षर अथवा वाक्य ज्ञान है .
+कागज़ , कपडें , दीवार , जमीन , बोर्ड
आदि पर अक्षर लिखा जाता है .
+छपा हुआ अक्षर अथवा वाक्य ज्ञान है .
+कागज़ , कपडें , दीवार , जमीन , बोर्ड , फ्लेक्स
आदि पर अक्षर की छपाई होती है .
+लिखे हुए अक्षर अथवा वाक्य को एवं
छपे हुए अक्षर अथवा वाक्य को —
पैर नहीं लगना चाहिए , थूंक नहीं लगना चाहिए ,
पसीना नहीं लगना चाहिए ,
संडास-बाथरूम में नहीं ले जाना चाहिए ,
जमीन पर नहीं रखना चाहिए , कचरे में नहीं फेंकना चाहिए .
३ .
+मंदबुद्धि व्यक्ति की मजाक नहीं उडानी चाहिए .
+मंदबुद्धि व्यक्ति का अपमान नहीं करना चाहिए .
+अंध – मूक – बधिर – तोतले की मजाक नहीं उडानी चाहिए .
+अंध – मूक – बधिर – तोतले का अपमान नहीं करना चाहिए .
+अशिक्षित व्यक्ति की मजाक नहीं उडानी चाहिए .
+ अशिक्षित व्यक्ति का अपमान नहीं करना चाहिए .
स्वाध्याय –
१ . बहुमान किसे कहते है ?
२ . बहुमान के विषय में प्रथम बात क्यां है ?
३ . बहुमान के विषय में द्वितीय बात क्यां है ?
४ . बहुमान के विषय में तृतीय बात क्यां है ?
Leave a Reply