Press ESC to close

आज की ताजा खबर

IMG-20200328-WA0001
श्री श्वेतांबर मूर्तिपूजक जैन समाज नागपुर के द्वारा फ़ूड पैकेट्स वितरण अभियान आज से शुरू हुआ . १४ अप्रेल तक चलेगा.
—————
पू.गुरुदेव श्री प्रशमरतिविजयजी म. के मार्गदर्शन में श्री मुनिसुव्रत जैन मंदिर इतवारी , श्री अजितनाथ जैन मंदिर इतवारी , श्री सुमतिनाथ जैन मंदिर रामदास पेठ एवं श्री संभवनाथ जैन मंदिर वर्धमान नगर के ट्रस्टी एवं धर्मप्रेमी आराधकों ने एकसाथ मिलकर , प्रतिदिन ५०० से अधिक फ़ूड पैकेट्स , गरीबों को पहुंचाने का अभियान आज से शुरू किया है .
डेप्युटी इन्स्पेक्टर जनरल नीलेश भरने ने बताया कि जैन समाज की यह सेवा वाकई अनुमोदनीय है . पुलिस प्रशासन द्वारा ३३ पुलिस थानों की लगभग ५५ पेट्रोलिंग गाडियों के द्वारा जरूरतमंद लोगों तक यह फूड पैकेट्स पहुंचाएं जाएंगे .

पूज्य गुरुदेव श्री प्रशमरतिविजयजी म. ने बताया कि –  हम अपने अपने घर में सलामत बैठें है लेकिन नगर नगर में अनगिनत गरीब ऐसे हैं जो व्यवस्थाओं से वंचित हैं . उन्हें हम जितनी हो सके उतनी व्यवस्था पहुंचाएं . ख़ास ध्यान में रखना कि यह लंबी लड़ाई है . सहाय प्रवृत्ति के लिए हमें सामूहिक संकलन बनाकर काम करना होगा . सामूहिक संकलन के द्वारा ही काम बड़े पैमाने पर हो पायेगा एवं लंबे समय तक चल पायेगा .
आप इस प्रवृत्ति में आर्थिक सहयोग दे सकते है . आप स्वयं प्रवृत्ति में जुड़कर समयदान कर सकते है . आप तैयारियों में जुड़कर श्रमदान कर सकते हैं . आप सामग्रीदान भी कर सकते है . आप कोइ सुंदर व्यवस्था का समायोजन भी कर सकते हैं . प्रत्यक्ष सेवा भी हो सकती है और परोक्ष सेवा भी बन सकती है . वंचित जनों को आपके कारण आधार मिल जाता है तब आपका पुण्य सफल हो जाता है . ‘
श्री महेन्द्रभाई शेठ ने पूरा कोऑर्डिनेशन संभाला है . श्री रजवाड़ा परिवार विशेष रूप से सहयोगी हो रहा है . १५ से अधिक जैन परिवारों से आर्थिक सहयोग मिला है . डीआइजी नीलेश भरने ने वितरण व्यवस्था में बड़ा सहयोग किया है .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *