तेरी खुशबू तेरा अहसास , तेरा ही नाम रहा
मेरे पिता तेरे चरणों में , मेरा प्रणाम रहा
तेरा एक हाथ मेरे सर पर , सुबह शाम रहा
इस लिए मुझ को जीवन भर , आराम आराम रहा
तूंही दाता तूंही विधाता , तूंही मुकाम रहा
प्रभु के बाद सब से ऊंचा , तूं पुण्यधाम रहा
मेरी उंगली तूंने पकडी , तूंही विश्राम रहा
जहां जहां भी रहा तूं , तेरा दमाम रहा
Leave a Reply