Press ESC to close

जैन सिलेबस : चारित्र आचार . २ : भाषा समिति

वाणी को मर्यादा और संयम से बांध के रखना वह भाषा समिति है .

तीन बातें याद रखिये .

१ .
बोलते समय मुख के आगे मुहपत्ती अथवा वस्त्र रखना चाहिए . इससे वायुकाय की विराधना की संभावना कम हो जाती है .

२ .
अपनी वाणी में सिर्फ और सिर्फ धर्म की बातें होनी चाहिए . धर्म का प्रतिपादन एवं समर्थन करने से वाणी पवित्र बनती है .

३ .
सांसारिक गतिविधिओं को जिससे बढ़ावा मिले ऐसे वचन नहीं बोलने चाहिए .

स्वाध्याय :
१ . भाषा समिति किसे कहते है ?
२ . भाषा समिति का प्रथम नियम क्यां है ?
३ . भाषा समिति का द्वितीय नियम क्यां है ?
४ . भाषा समिति का तृतीय नियम क्यां है ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *