Press ESC to close

2 . ईर्ष्या से बचने के लिए

ईर्ष्या से बचने के लिए कुछ इस प्रकार सोचें .

अन्य को मिला हुआ सुख या सन्मान देखकर आप यह सोचें कि

ऐसा कुछ मुज़े नही मिला तो आप उसे देख देख कर दुखी बन जायेगे .

आप ऐसा सोचिये उसे जो भी मिला उस से मुज़े कोई नुक़सान नही है .

जिसे सुख या सन्मान का लाभ हुआ उन्होंने पूर्व के समय में बड़े सुकृत किये होगे वरना

ऐसी उपलब्धि हासिल न होती .

अन्यका बड़ा सुख उसके पूर्वोपार्जित पुण्य का फल है .

आप पुण्योदय का आदर करे .

आप अगर अंदरूनी योग्यता विकसित को चुके हो तो आप की सद्गति निश्चित है .

सद्गति का लाभ योग्यता पर आधारित है .

अयोग्य व्यक्ति श्रीमंत होने के बावजूद परलोक में दुर्गति में चले जाते है .

योग्य व्यक्ति श्रीमंत न होने पर भी सद्गति अवश्य प्राप्त कर लेती है .

अन्य की बाह्य उपलब्धि को ईर्ष्या वश देखना एक ऐसी गलती है

जिसे सुधार लेना हमारे हाथ में है .

          – Devardhi –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *